महिला को कोर्ट में बयान देने से रोकने के लिए दबंगों ने दी धमकी, पीड़ित महिला ने थाना रहीमाबाद पर शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की करी मांग

मलिहाबाद लखनऊ। (संवाददाता) राजधानी लखनऊ के रहीमाबाद थाना क्षेत्र में एक महिला को कोर्ट में बयान देने से रोकने के लिए धमकी दी गई पीड़ित महिला ने न्याय की गुहार थाना रहीमाबाद पर शिकायती पत्र देकर कारवाई की मांग की।

जानकारी के अनुसार के थाना रहीमाबाद क्षेत्र में महिला को कोर्ट में बयान देने से रोकने के लिए धमकी दी गई पीड़ित महिला माया निवासी ग्राम खड़ौहा थाना रहीमाबाद ने शिकायती पत्र देकर विपक्षी दबंग पर कार्रवाई की मांग की पीड़ित महिला माया ने बताया कि उन पर एक पुराना पुरानी रंजिश के चलते मुकदमा थाना मलिहाबाद पर 19 अगस्त 2022 में दबंगों के विरुद्ध पंजीकृत कराया था।

जिसको लेकर गुरुवार को रात करीब नौ बजे पीड़ित महिला अपनी बड़ी बहन शांति के साथ संतनगर गांव से अपनी रिश्तेदारी से लौट रही थी तभी रास्ते में घात लगाए बैठे विपक्षी नीरज पुत्र विद्याधर आदि निवासी ग्राम खड़ौहा थाना रहीमाबाद से जिनका विवाद न्यायालय में चल रहा है इसके बयान देने के लिए न्यायालय के समक्ष सात मई को पेश होना तय है गुरुवार को रात लगभग नौ बजे पीड़ित महिला अपनी बड़ी बहन शांति के साथ ग्राम संतनगर गई थी वापस आते समय विपक्षियों ने घर के पास पहुंची तो विपक्षी नीरज और उसकी पत्नी ने गंदी-गंदी गालियां देकर कहां यदि कोर्ट में बयान देने गई तो रास्ते से ही गायब करवा देंगे।

जबकि विपक्षी का लड़का सत्यम पुत्र नीरज तिवारी ने कहा चुपचाप सुला कर लो वरना तुमको और तुम्हारे घर वालों को जान से मरवा देंगे पीड़ित महिला द्वारा जब विपक्षी को गालियां देने से मना किया तो नीरज ने महिला का गला दबाकर उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की कोशिश किया बीच बचाव करने के लिए पीड़ित महिला की बड़ी बहन आई तो विपक्षी की पत्नी उन्हें भी मारने पीटने लगी और आसपास के लोगों द्वारा बीच बचाव करने पर विपक्षी कई प्रकार की ऐलानियां धमकी देने लगे और कहा तुमको जान से मार देंगे अगर कहीं शिकायत की उक्त घटना से आहत होकर पीड़ित महिला ने थाना रहीमाबाद पर शिकायती प्राथना पत्र देकर कारवाई की माँग की है।

5
Default choosing

Did you like our plugin?

WhatsApp us
21:30