लखनऊ। ( ए.पी.एन.संवाददाता) अखिल भारतीय पत्रकार एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र मिश्र की अगुवाई में परिवहन मंत्री श्री दया शंकर सिंह से परिवहन निगम मुख्यालय में मिलकर पत्रकारों की समस्याओं पर चर्चा की। मंत्री जी ने पत्रकारों में बढ़ रही असुरक्षा की भावना तथा अन्य समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए प्रतिनिधिमंडल को शीघ्र मुख्यमंत्री जी से मिलाने तथा पत्रकारों की न्यायोचित मांगों को मुख्यमंत्री जी के संज्ञान में लाने का आश्वासन दिया।
प्रतिनिधिमंडल में एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष प्रयागराज के तारकेश्वर पाण्डेय, लखीमपुर से वरिष्ठ उपाध्यक्ष जे पी मिश्रा, लखनऊ अध्यक्ष संजय सक्सेना, उपाध्यक्ष एल एन गौतम, वरिष्ठ पत्रकार एवं सचिव राकेश शर्मा, प्रवक्ता जितेश श्रीवास्तव, सचिव एवं कोषाध्यक्ष जितेन्द्र शर्मा, सचिव प्रयागराज विक्रान्त पाण्डेय, सचिव सीतापुर शैलेन्द्र मिश्र, सचिव अजय मिश्र सहित उपाध्यक्ष लखनऊ शैफ अली तथा कार्य कार्यकारिणी सदस्य तारिक तथा ऋतिक प्रजापति का प्रतिनिधित्व रहा। प्रतिनिधिमंडल के आग्रह पर परिवहन मंत्री जी ने एसोसिएशन का संरक्षक बनना भी सहर्ष स्वीकार किया।