April 6, 2025 4:43 pm

समाजवादी जनप्रिय नेता भगवती सिंह की चतुर्थ पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

लखनऊ। (बी.के.टी.) प्रख्यात समाजवादी चिंतक गांधी- लोहिया, राज नारायण, श्रद्धेय मुलायम सिंह जी के अभिन्न सहयोगी,चंद्रभानु गुप्त के लोकतंत्र के सपनों को आजीवन साकार करने वाले जमीनी जन सेवक एवं जनप्रिय नेता भगवती सिंह की चतुर्थ पुण्यतिथि चंद्रभानु गुप्त कृषि स्नातकोत्तर महाविद्यालय के परिसर में मनायी गयी। महाविद्यालय के समन्वयक अधिकारी अजय सिंह भदोरिया ने बताया कि बाबू भगवती सिंह की पुण्यतिथि पर बक्शी का तालाब इंटर कॉलेज में स्थित भगवती चौक पर हवन पूजन विद्यालय के प्रबंधक एनके सिंह के द्वारा किया गया तथा बख्शी का तालाब इंटर कॉलेज में उनकी प्रतिमा पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक बाजपेई, पन्नालाल गुप्ता एवं डॉ के के शुक्ला एवं उनके सभी शिक्षकों तथा कर्मचारियों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं चंद्रभानु गुप्त कृषि महाविद्यालय मे प्रबंधक डॉ तेज प्रकाश सिंह एवं अध्यक्ष डॉ फिदा हुसैन अंसारी , समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम पाल के साथ महाविद्यालय के शिक्षकों एवं कर्मचारियों एवं समाजसेवियों ने उनकी मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन हुआ कृषि महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं ने भजन के माध्यम से बाबू भगवती सिंह जी को याद किया।

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम पाल जी ने बताया कि बाबू भगवती सिंह बक्शी का तालाब में तहसील बनाने से लेकर महोना बीकेटी विधानसभा की हर मुख्य सड़क उनके आंदोलन की गवाही देती है मां चंद्रिका देवी स्थल , ऐतिहासिक बक्शी का तालाब का पर्यटन स्थल के रूप में विकास तथा चंद्रभानु गुप्त कृषि महाविद्यालय बक्शी का तालाब एवं अनेक विद्यालयों के भवन गोमती नदी पर दर्जनों पुल छठा मील पर दूध मंडी तथा एक दर्जन से अधिक विद्युत सब स्टेशनों की स्थापना उन्हीं के द्वारा हुई है बहुत सारे स्मरणों उनके आज भी जीवंत रूप में दिखाई पड़ते हैं। श्रद्धेय बाबू जी हम लोगों के बीच में सदैव विद्यमान रहेंगे। दृष्टि सामाजिक संस्थान, लखनऊ में दृष्टिहीन मूकबधिर एवं अनाथ बच्चों को भोजन कराया जाएगा। श्रद्धेय भगवती सिंह जी की पुण्यतिथि पर निदेशक प्रो योगेश कुमार शर्मा, प्राचार्य प्रो गजेंद्र सिंह, पूर्व विधायक राजेंद्र यादव, पूर्व विधायक गोमती यादव पूर्व ब्लाक प्रमुख रंजीत यादव जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी जय सिंह जयंत, शैलेंद्र सिंह विदेशपाल यादव देवी बख्स सिंह, सुनील भदोरिया, प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी दिनेश सिंह, अजय रावत विधानसभा अध्यक्ष तथा अजय रतन सिंह, प्रबंध समिति के सदस्य आर पी सिंह, शैलेंद्र कुमार सिंह, दिनेश कुमार सिंह सहित बाबूजी के अनुयायियों ने हिस्सा लिया। मंच का संचालन महाविद्यालय के सह आचार्य डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह ने किया। सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय के पूर्व निदेशक प्रोफेसर योगेश कुमार शर्मा ने किया।

4
Default choosing

Did you like our plugin?

Profile Creation Sites List
WhatsApp us
11:13