April 6, 2025 7:08 pm

ग्राम रामगढ‌ में ग्रामीण जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पाने से वंचित

मलिहाबाद लखनऊ। (संवाददाता) राजधानी लखनऊ के ग्राम सभा रामगढ मऊ दो गांव लगते हैं जबकि उत्तर प्रदेश की सरकार में गरीब, निर्धन, विकलांगों को लाभ पहुंचाने के लिए अनेकों योजनाएं चला रही हैं लेकिन इस ग्राम सभा में विकास ग्राम प्रधान चलाया जा रहा जैसे की विद्यालय की कायाकल्प जिसमें मरम्मत कराएं जाने एवं गांव की गलियों में नाली का निर्माण कार्य करवाया जाए जो कच्चा रास्ता में इंटरलॉकिंग का कार्य कराया जाए।

इस समय अप्रैल का महीना चल रहा है गांव की सभी नालियां गंदगी से पटी हुई है और जो सरकार द्वारा सफाई कर्मी नियुक्त किए गए हैं की गांव की नालियां कूड़े करकट से गंदगी का पानी सड़कों पर भरा रहता है इसमें सफाई कराई जाए ताकि गंदा पानी सड़कों पर ना भरे जिससे मच्छरों का प्रकोप दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है मच्छर काटने से भयंकर बीमारी फैल रही है जिसमें रोकथाम लगाई जा सके और गांव के लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ घर-घर पहुंचने का काम कर रही है जिसका लाभ गांव वालों को नहीं मिल पा रहा है। क्योंकि सरकार द्वारा जो पंचायत भवन का निर्माण कराया गया था। काफी साल पुराना हो जाने से जर्जर एवं खरहर में तब्दील हो गया है जिससे ग्राम प्रधान ग्राम विकास अधिकारी एवं खुली बैठक कर योजनाओं के बारे में जानकारी देने के लिए कर्मचारी इसमें बैठने के लिए नियुक्त किया गया था लेकिन पंचायत भवन में बैठने का लायक नहीं रहा इसलिए गांव वालों को योजनाओं के बारे में जानकारी नहीं मिल पा रही है जिससे ग्रामवासी योजनाओं से वंचित हैं।

 

इस क्षेत्र के ग्रामीण जिलाधिकारी से अनुरोध कर रहे हैं कि हमारी समस्याओं का अपने स्तर जांच करा कर योजनाओं का लाभ दिलाएं जाने की मांग की है इस संबंध में खंड विकास अधिकारी का कहना है कि शिकायत पाए जाने पर जांच कर कर उचित कार्रवाई कराई जाएगी।

4
Default choosing

Did you like our plugin?

Profile Creation Sites List
WhatsApp us
13:38