April 7, 2025 12:13 pm

दिव्यांग विकास सोसाईटी ने किया विकासखंड मलिहाबाद में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

मलिहाबाद लखनऊ। राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद क्षेत्र में आज दिव्यांग विकास सोसाईटी के द्वारा विकासखंड मलिहाबाद में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें ब्लाक परिसर के गेट में दिव्यांग विकास सोसाईटी के द्वारा ताला बंद कर विरोध प्रदर्शन किया गया।

जिसमें विकासखंड अधिकारी ने आश्वासन दिया कि जो भी दिव्यांगों की समस्याएं हैं जल्द से जल्द जांच कर करके निस्तारण कर दिया जाएगा उपस्थित रहे सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत सिंह आजाद ने सरकार और सरकारी कर्मचारियों पर दिव्यांगों के काम न करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि यदि 20 अप्रैल तक मलिहाबाद के दिव्यांग भाइयों बहनों की समस्याओं का निस्तारण नहीं किया गया पुनः ताला बंद करके किसी भी सरकारी अधिकारी कर्मचारी को घर नहीं जाने दिया जाएगा जब तक समस्याओं का निस्तारण नहीं होगा वही उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय महासचिव अनिल कनौजिया ने कहा कि हम सभी दिव्यांगों के साथ मिलकर के लगभग 3 साल से अधिकारियों को ज्ञापन के माध्यम से अपनी तमाम समस्याओं से अवगत कराते आए हैं लेकिन अभी तक किसी भी दिव्यांग भाई-बहन का किसी प्रकार का काम नहीं हुआ वहीं पर उपस्थित रहे भ्रष्टाचार समिति के अध्यक्ष विशाल सिंह आजाद जी ने कहा हमारे दिव्यांग साथियों के शौचालय का पैसा भी सरकारी अफसर खा गए।

उन्होंने कहा कि यदि हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तो हम बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे जिसमें उपस्थित रहे जिला अध्यक्ष विमल कुमार राठौर ,मंडल अध्यक्ष मनोज राजपूत, प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ,कार्यालय प्रभारी सुरेश, महिला मंच की ब्लॉक अध्यक्ष शालू गौतम जी, रामरति व अन्य पदाधिकारी अफसाना जी ,सानिया जी, तारिक अहमद त्रेता मीडिया प्रभारी, गोपाल यादव, संतोष रावत,अवधेश , संतोष कनौजिया सैकड़ो दिव्यांग भाई बहन उपस्थित रहे।

4
Default choosing

Did you like our plugin?

Profile Creation Sites List
WhatsApp us
06:43