लखनऊ। (संवाददाता) ईद की नमाज पूरी शांति और सौहार्द के साथ संपन्न हुई। सिविल डिफेंस की टीम ने पुराने लखनऊ में सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित किया। चीफ वॉर्डन अमरनाथ मिश्रा के नेतृत्व में सैकड़ों वॉर्डन पुराने लखनऊ के विभिन्न मस्जिदों के बहार तैनात रहे।
ऐशबाग ईदगाह पर चीफ वॉर्डन अमरनाथ मिश्रा स्वयं मौजूद रहे। चौक डिवीजनल वार्डन सुनील शुक्ला ने टीले वाली मस्जिद और इमामबाड़े में व्यवस्था संभाली।
डिप्टी चीफ गुरप्रीत सिंह सेठी और स्टाफ अफसर रितुराज रस्तोगी ने सभी गतिविधियों की निगरानी की। सिविल डिफेंस की टीम लगातार चीफ वॉर्डन को अपडेट देती रही। टीम ने यह सुनिश्चित किया कि लोग बिना किसी परेशानी के नमाज अदा कर सकें। इस प्रकार सिविल डिफेंस ने शहर में शांति और सौहार्द बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।