संवाददाता सऊद मलिहाबाद लखनऊ। थाना मलिहाबाद क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में एक किसान ने आत्महत्या कर ली मृतक की पहचान 40 वर्षीय वसीम अहमद पुत्र सत्र निवासी हरिहरपुर के रूप में हुई है मंगलवार सुबह आठ बजे वसीम शौच क्रिया के लिए घर से निकले करीब नौ बजे तक जब वह वापस नहीं लौटे तो परिवार ने उनकी तलाश शुरू की खोजबीन के बाद उनका शव गांव के नन्हके के बाग में नहर के किनारे एक पेड़ से लूंगी के सहारे लटका मिला।
परिजनों के मुताबिक वसीम लंबे समय से एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे इस वजह से वह मानसिक तनाव में रहते थे माना जा रहा है कि इसी तनाव के कारण उन्होंने यह कदम उठाया है वसीम आठ भाइयों में से एक थे उनके परिवार में पत्नी रूबी वह तीन बच्चे हैं एक बेटा युसूफ और दो बेटियां सायरा और बानो हैं पिता की मौत से बच्चे और पत्नी की हालत बेहद रो-रो कर खराब है।
इस संबंध में थाना प्रभारी मलिहाबाद बैजनाथ सिंह ने बताया कि युवक मानसिक रूप से मानसिक रूप से परेशान था इसी के चलते बैग में आम के पेड़ से फांसी पर लटक कर आत्महत्या कर ली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है हर मामले के हर पहलू पर पुलिस जांच कर रही है.