संवाददाता सऊद मलिहाबाद लखनऊ। थाना मलिहाबाद क्षेत्र में सोमवार को रेलवे ट्रैक मलिहाबाद पर एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ अमानीगंज में रेलवे लाइन पर तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से पांच आवारा पशुओं की मौत हो गई स्थानीय लोगों ने रेलवे विभाग के लापरवाही पर नाराजगी जताई उनका कहना है कि रेलवे ट्रैक पर आवारा पशुओं का घूमना आम बात हो गई है इससे पहले भी कई हादसे हो चुके हैं लेकिन प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है लोगों ने रेलवे ट्रैक के आसपास सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है साथ ही आवारा पशुओं को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने की मांग की है।
उनका कहना है कि प्रशासन को जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करना चाहिए मलिहाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक बैजनाथ सिंह ने बताया कि पशु चिकित्सा की मदद से मृत पशुओं का पोस्टमार्टम कराया गया सोमवार शाम को विधि विधान से पशुओं का अंतिम संस्कार कर दिया गया