April 30, 2025 6:24 am

आवास प्लस सर्वेक्षण कार्य में ग्राम्य विकास विभाग के संविदा कर्मचारियों को लगाये जाने की मिली अनुमति 

न्यूज ऑफ इंडिया (एजेंसी) लखनऊ। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत कराये जा रहे आवास प्लस सर्वेक्षण कार्य में ग्राम्य विकास विभाग के संविदा कर्मचारियों को लगायें जाने की अनुमति प्रदान की है। प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत कराये जा रहे आवास प्लस सर्वेक्षण कार्य में महात्मा गाँधी राष्ट्रीय रोजगार गारण्टी (मनरेगा), उ०प्र० ग्रामीण आजीविका मिशन एवं सोशल आडिट के जनपद, विकास खण्ड एवं ग्राम पंचायत स्तरीय संविदा कार्मिको को लगाये जाने की अनुमति प्रदान की गयी है ।

इसी क्रम में आयुक्त ग्राम्य विकास विभाग जी एस प्रियदर्शी द्वारा जिला अधिकारियों को जारी परिपत्र में कहा गया है कि जिलाधिकारी, यदि उचित समझें, तो आवश्यकता के दृष्टिगत सर्वेक्षण कार्य में महात्मा गाँधी राष्ट्रीय रोजगार गारण्टी (मनरेगा), उ०प्र० ग्रामीण आजीविका मिशन एवं सोशल आडिट के जनपद, विकास खण्ड एवं ग्राम पंचायत स्तरीय संविदा कार्मिको की सेवाएं भी ले सकते है।

ये भी पढ़ें…

*मुख्य सचिव ने यूपी बोर्ड परीक्षा-2025 की तैयारियों की समीक्षा की – Abhinav Prabhat News*

 

मुख्य सचिव ने यूपी बोर्ड परीक्षा-2025 की तैयारियों की समीक्षा की 

5
Default choosing

Did you like our plugin?

WhatsApp us
00:54