संवाददाता सऊद
मलिहाबाद,लखनऊ कसमंडी कला क्षेत्र के एक गांव में रात में घर के बाहर पेशाब करने गई महिला के कनपटी पर पिस्टल लगाकर बाग में खींचकर जबरन किया गया दुष्कर्म पीड़ित ने दी लिखित तहरी पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा आरोपी मुजरिम से पूछताछ ,जारी, लखनऊ मलिहाबाद थाना के कसमंडी चौकी क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में रविवार को महिला रात में ग्यारह बजे पेशाब करने के लिए घर से बाहर गई पीड़ित महिला ने बताया कि पहले से घात लगाए बैठे ज्ञानेंद्र पुत्र राम प्रकाश ने पकड़ लिया और कनपटी पर पिस्टल लगा दी और बाग में खींच ले गया कहा अगर चिल्लाओगी तो तुम्हें जान से मार देंगे जब महिला ने मना किया तो उसे मारा पीटा और जबरन उसके साथ बाग में दुष्कर्म किया और धमकाया कि अगर कहीं पर शिकायत किया या रिपोर्ट दर्ज करवाई तो तुम्हें जान से मार देंगे और तुम्हारे परिवार वालों के साथ-साथ तुम्हारे पति को भी जान से मार दूंगा पत्नी डरी सहमी जब घर पहुंची तो अपने पति को अपनी आपबीती बताई पति ने तुरंत मलिहाबाद थाने पर जाकर तहरीर देकर थाना अध्यक्ष मलिहाबाद से न्याय की गुहार लगाई पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया इंस्पेक्टर मलिहाबाद ने बताया की जांच की जा रही है,तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है।