लखनऊ। चौक स्टेडियम में खेले जा रहे सातवें हेमवती नंदन बहुगुणा मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में गुरुवार को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। उत्तर प्रदेश पुलिस की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए बिग ब्ल्यू क्लब को 5-0 से दी करारी शिकस्त।
मैच की शुरुआत से ही यूपी पुलिस की टीम रही हावी, टीम के लिए पहला गोल 20वें मिनट में इमरान ने किया। इसके बाद 37वें मिनट में नोमान अख्तर ने दूसरा गोल दागकर टीम की स्थिति मजबूत कर दी। दूसरे हाफ में यूपी पुलिस ने अपनी आक्रामक रणनीति जारी रखी। 49वें मिनट में गौरव ने तीसरा, 53वें मिनट में मुस्तफा खान ने चौथा और 59वें मिनट में राहिल ने पांचवां गोल कर टीम की जीत सुनिश्चित की।