January 12, 2025 1:19 am

प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति मुकेश कुमार ने महाकुंभ और यूपी दिवस की तैयारियों की समीक्षा की

न्यूज ऑफ इंडिया (एजेंसी) लखनऊ। पर्यटन एवं संस्कृति विभाग की ओर से महाकुंभ और यूपी दिवस पर की जा रही तैयारियों की शनिवार को प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश कुमार मेश्राम ने समीक्षा की। उन्होंने महाकुंभ में आने वाले पर्यटकों को यहां के धार्मिक आध्यात्मिक पर्यटन स्थलों, प्रसिद्ध व्यंजन, शिल्प आदि से परिचित कराने का निर्देश दिया। ताकि आगंतुक यूपी की विशिष्टता का अनुभव ले सकें। इसके साथ ही 24 जनवरी से 26 जनवरी तक ड्रोन शो कराने का निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि धर्म, अध्यात्म, प्राकृतिक सौंदर्यता, खान-पान, हस्तशिल्प के लिए उत्तर प्रदेश विश्व में प्रसिद्ध है। महाकुंभ को हमें अवसर के रूप में लेना चाहिए। देश दुनिया से आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं को राज्य की विशेषताओं का अनुभव कराना चाहिए। इसके लिए बड़े पैमाने पर प्रचार-प्रसार आवश्यक। एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों पर अयोध्या, चित्रकूट, वाराणसी, विंध्यवासिनी धाम सहित अन्य धार्मिक-आध्यात्मिक स्थलों के महत्व, दूरी कनेक्टिविटी आदि की जानकारी देती हुई होर्डिंग लगाई जाएं। प्रसिद्ध खान-पान, हस्तशिल्प की जानकारी भी दी जाए। ताकि श्रद्धालु उस स्थान पर दर्शन भ्रमण के साथ-साथ यहां के उत्पाद आदि लेकर जाएं। महाकुंभ में कलाकुंभ, स्टेट पेलवियन आदि की विशेषताओं की जानकारी भी दी जाए।

उन्होंने कहा कि महाकुंभ में तीन दिनों तक ड्रोन शो कराएं। 24 जनवरी को यूपी दिवस, 25 जनवरी को टूरिज्म डे और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की थीम पर शो दिखाए जाएंगे। इसका शीघ्र प्रस्तुतिकरण कराएं।

उन्होंने यूपी दिवस की तैयारियों पर कहा कि अधिक से अधिक कलाकारों को मौका दें। सभी कलाकार उत्तर प्रदेश के ही होने चाहिए। ट्रेडिशनल वाद्ययंत्रों का पूरा इस्तेमाल करें। प्रदेश के रहने वाले ऐसे कृषक, डाक्टर, व्यवसायी, खिलाड़ी, कलाकार, रचनाकार, पर्यावरणविद् जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त किया हो उन्हें सम्मानित किया जाएगा। 25 जनवरी को राष्ट्रीय पर्यटन दिवस है। इस दिन ट्रेवेलाग राइटर और इंफ्लूएंसर्स मीट कराया जाए।

3
Default choosing

Did you like our plugin?