January 12, 2025 1:25 am

प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी 08 से 10 फरवरी में राजभवन प्रांगण में होगी आयोजित

न्यूज ऑफ इंडिया (एजेंसी) लखनऊ। उत्तर प्रदेश की प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी-2025 का आयोजन 08, 09 व 10 फरवरी, 2025 को राजभवन प्रांगण, लखनऊ में किया जायेगा। प्रदर्शनी में प्रदेश में स्थित व्यक्तिगत बंगलों के उद्यान, गृहवाटिकाओं, कार्यालयों, शिक्षा संस्थाओं तथा पब्लिक पार्क आदि के उद्यान एवं प्राचीन / ऐतिहासिक स्थल के उद्यानों के विभिन्न वर्गों में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता की प्रविष्टियों का ऑनलाइन /आफलाइन पंजीकरण 15 जनवरी से 30 जनवरी, 2025 तक किया जायेगा।

निदेशक उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण डा0 वी0बी0 द्विवेदी ने अपेक्षा की है कि इच्छुक उद्यान तथा गृहवाटिका प्रेमी/समस्त प्रतिभागी अपने-अपने उद्यानों व गृहवाटिकाओं को भली-भांति तैयार कर लें। प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु 30 जनवरी, 2025 को सायं 05ः00 बजे तक पंजीकरणhttp://upflowershowlko.com पर ऑनलाइन तथा कार्यालय अधीक्षक, राजकीय उद्यान, आलमबाग, लखनऊ में ऑफलाइन कराया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि पंजीकृत उद्यानों तथा गृहवाटिकाओं के विभिन्न वर्गों में आयोजित प्रतियोगिता की जजिंग का कार्य 01 व 02 फरवरी, 2025 को निर्णायक टोलियों द्वारा किया जायेगा। विशेष जानकारी हेतु कार्यालय अधीक्षक, राजकीय उद्यान, आलमबाग, लखनऊ से (फोन नं0-0522-2975506) पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें…

हरदोई-लखनऊ हाईवे पर स्थित नए पुल का शुभारंभ हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ उद्घाटन

3
Default choosing

Did you like our plugin?