January 11, 2025 4:00 am

जमीन बेचने के बदले प्रापर्टी व्यापारी से 41 लाख ऐंठे

लखनऊ। (संवाददाता) जमीन कारोबारी ने 41 लाख रुपये हड़पने का मुकदमा दुबग्गा कोतवाली में दर्ज कराया है। आरोपी ने बरावन कला में जमीन दिलाने का भरोसा दिया था।बीकेटी भवानीपुर निवासी विश्वदीप सिंह जमीन की खरीद फरोख्त करते हैं। वर्ष 2024 में जमीन खरीदने के सिलसिले में दुबग्गा शेखपुरवा निवासी मो. जमील से हुई। करीब आठ बिस्वां जमीन का सौदा एक करोड़ 25 लाख में तय हुआ। जमीन मालिक नाजिम अली है। जिसका विश्वदीप ने टुकड़ों में करीब 41 लाख रुपये दिए।

इस बीच आरोपी ने सवा करोड़ की जगह जमीन एक करोड़ 35 लाख में बेचने की बात कही। विश्वदीप इस पर भी राजी हो गए। लेकिन आरोपी ने जमीन की रजिस्ट्री नहीं की। रुपये वापस मांगने पर आरोपी ने परिचितों के साथ मिल कर विश्वदीप को धमकाया। इंस्पेक्टर दुबग्गा अभिनव वर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

3
Default choosing

Did you like our plugin?