मलिहाबाद,लखनऊ। (संवाददाता) बुधवार को नये साल के उपलक्ष्य में ग्राम पंचायत नरायनपुर में भावी ग्राम प्रधान प्रत्याशी एवम समाज सेविका श्रीमती विजय लक्ष्मी जी द्वारा भण्डारे एवम् रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
भीम आर्मी संगठन की उपस्थिति रही। तथा ग्राम वासियों की अधिक संख्या में उपस्थित रही। भीम आर्मी संगठन एवम् ग्राम वासियों की उपस्थिति में जिला महासचिव (महामंत्री) पद की घोषणा श्री मती विजय लक्ष्मी (जया) को की गयी।