January 9, 2025 3:54 pm

चोरों ने शटर का ताला तोड़कर इनवर्टर बैटरी व प्रिंटर किया पार

मलिहाबाद लखनऊ। राजधानी लखनऊ के रहीमाबाद क्षेत्र में बीती रात में चोरों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ग्राम महादोइय को निशाना बनाकर शटर का ताला तोड़कर अंदर घुसे इनवर्टर बैटरी पेंटर चोरी कर निकल भागे बुधवार सुबह जब डॉक्टर स्टाफ मौके पर पहुंचे देखा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शटर का ताला टूटा हुआ मिला।

अंदर जाकर देखा कि इनवर्टर बैटरी प्रिंटर गायब मिला जिसकी सूचना अधीक्षक को दी गई आप पूर्ण भटनागर ने चोरी हुआ सामान की तहरीर लिखकर रहीमाबाद थाने को दी गई पुलिस ने तैयारी लेकर जांच कर रिपोर्ट दर्ज करते हुए चोरों की तलाश में जुट गई।

3
Default choosing

Did you like our plugin?

Profile Creation Sites List