January 8, 2025 8:11 pm

सरसों से तेल निकालने वाली मशीन में फंसकर बुजुर्ग का पैर टूटा

संवाददाता सऊद

मलिहाबाद,लखनऊ। रहीमाबाद थाना क्षेत्र के कस्बे में रहीमाबाद बाजार के निकट गुड्डू गुप्ता की सरसों के तेल की दुकान है जिसमें सरसों का तेल निकालने वालीं मशीन में मंगलवार सुबह लगभग ग्यारह बजे बृजलाल 52 वर्ष पुत्र स्वर्गीय शिवनंदन निवासी बाकीनगर रहीमाबाद का मशीन में सरसों डालते समय अचानक पटे में पैर फिसलकर फस गया।

जिसके कारण वहीं पर मौजूद अन्य लोगों ने अन्न फानन में बुजुर्ग बृजलाल को पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहा डॉक्टरों ने बताया कि मशीन के पटे में पैर फंसने के कारण पैर टूट गया जिसको उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती किया गया है सरसों के तेल के दुकानदार के अनुसार बुजुर्ग बृजलाल इसी कोल्हू मशीन पर नौकरी का कार्य करते हैं.

3
Default choosing

Did you like our plugin?