January 8, 2025 4:54 am

फार्मर रजिस्ट्री के लिए रात्रिकालीन विशेष अभियान का आयोजन

मलिहाबाद लखनऊ। (संवाददाता) राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद क्षेत्र में फार्मर रजिस्ट्री के लिए रात्रिकालीन विशेष अभियान का आयोजन कृषि विभाग द्वारा आज, दिनांक 06/01/2025 को किसानों की फार्मर रजिस्ट्री प्रक्रिया को तेज गति से पूर्ण करने हेतु जनसेवा केंद्रों (CSC) पर रात्रिकालीन विशेष कैंप आयोजित किए जा रहे हैं।

यह अभियान दिन के समय सर्वर में आने वाली तकनीकी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए शुरू किया गया है, ताकि अधिक से अधिक किसानों की रजिस्ट्री प्रक्रिया तेजी से पूरी हो सके।

सभी जनसेवा केंद्रों को निर्देशित किया गया है कि वे सुबह और शाम के समय किसानों की अधिकतम रजिस्ट्रियां करें और प्रतिदिन कम से कम 15 रजिस्ट्रियां सुनिश्चित करें।

सहायक विकास अधिकारी (कृषि), मलिहाबाद, मानवेन्द्र सिंह ने किसानों को जनसेवा केंद्रों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी संबंधित कर्मचारियों को दी है। साथ ही, माननीय जनप्रतिनिधियों और मीडिया से भी अपील की गई है कि वे किसानों को प्रेरित करें ताकि वे इस अभियान का लाभ उठाएं और समय पर रजिस्ट्री पूरी कर सकें।

यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि हमारे अन्नदाता भविष्य में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना और कृषि विभाग की अन्य लाभकारी योजनाओं से वंचित न रहें।

इस विशेष रात्रिकालीन अभियान के तहत मलिहाबाद क्षेत्र के निम्न स्थानों पर कृषि विभाग के कर्मचारियों द्वारा कैंप आयोजित किए जा रहे हैं।

1. कसमंडी कला – राहुल गुप्ता (तकनीकी सहायक)

2. गौदा मुआज्जमनगर – विमल कुमार सिंह (सहायक तकनीकी प्रबंधक)

3. बढ़िगड़ी – चक्रेश कुमार (सहायक तकनीकी प्रबंधक)

कृषि विभाग सभी किसानों से अपील करता है कि वे इस अभियान में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें और समय रहते फार्मर रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूरी करवाएं। यह पहल किसानों के उज्ज्वल भविष्य और उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण प्रयास है।

3
Default choosing

Did you like our plugin?

Profile Creation Sites List