January 7, 2025 2:53 pm

अब 15 जनवरी तक करा सकेंगे फसल बीमा-सूर्य प्रताप शाही

न्यूज ऑफ इंडिया (एजेंसी) लखनऊ। रबी सीजन के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा की अवधि को 31 दिसंबर, 2024 से बढ़ाकर 15 जनवरी, 2025 किए जाने पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने केंद्र सरकार का आभार प्रकट किया है। उन्होंने इस विस्तारित अवधि में किसानों से इस योजना में पंजीकृत होने की अपील की है, जिससे उन्हें बीमा योजना का भरपूर लाभ मिल सके।

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि प्रदेश सरकार के आग्रह पर केंद्र सरकार ने रबी सीजन के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की अवधि को 15 जनवरी तक बढ़ा दिया है। उन्होंने प्रदेश भर के किसानों से अपील की है कि वे गेहूं, दलहन, तिलहन सहित अपनी सभी रबी फसलों के लिए बीमा योजना का लाभ उठाएं। किसान केवल डेढ़ प्रतिशत प्रीमियम का भुगतान करके इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

उन्होंने बताया कि पूर्व निर्धारित अवधि 31 दिसंबर, 2024 तक प्रदेश के कई किसानों द्वारा फसल बीमा योजना में पंजीकरण नहीं कराया जा सका था। जिस पर किसानों के हित में प्रदेश सरकार की ओर से केंद्र सरकार से बीमा योजना में पंजीकरण की अवधि विस्तारित करने का आग्रह किया गया। केंद्र सरकार द्वारा 15 जनवरी, 2025 तक इस योजना को विस्तारित कर दिया गया है। उन्होंने इसके लिए केंद्र सरकार को प्रदेश के किसानों की ओर से आभार व्यक्त किया।

ये भी पढ़ें…

पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह जी का जीवन राष्ट्र निर्माण एवं जनसेवा को समर्पित रहा – धर्मपाल सिंह

3
Default choosing

Did you like our plugin?

Profile Creation Sites List