संवाददाता सऊद
मलिहाबाद ,लखनऊ हरदोई राजमार्ग पर संडीला बार्डर पर मोटरसाइकिल को कार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए सी एच सी ले गए जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ज्ञात हो कि जितेंद्र सिंह निवासी ग्राम व पोस्ट टिकरी थाना कछौना जनपद हरदोई जो मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर यू पी 30 ऐ डी 3290 से अपने गांव टिकरी वापस आ रहे थे लखनऊ हरदोई संडीला बॉर्डर से पहले संडीला तरफ से आ रही आई टेन कार यू पी 32 जे पी 4918 ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी हादसे में मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची रहीमाबाद पुलिस ने पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर घायल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संडीला भेजा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जितेंद्र की मौत की सूचना मिलते ही उसकी पत्नी बबली तथा बेटा सूरज और बेटी श्रद्धा तथा उसके चार अन्य भाइयों का रो-रो कर बुरा हाल है पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ये भी पढ़ें…