पैसे के लेनदेन में हुआ था झगड़ा
लखनऊ। (संवाददाता) ठाकुरगंज क्षेत्र में जहर देकर मारने वाले दो सगे भाईयो को ठाकुरगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि पैसे के लेन-देन को लेकर युवक को खाने में जहर दिया था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की गई थी।
कन्हईखेड़ा ठाकुरगंज की रहने वाली माया देवी पत्नी चच्चू ने शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनके बेटे छोटे उर्फ छोटू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी थी। पुलिस ने मृतक छोटे का पोस्टमॉर्टम कराकर बिसरा को परीक्षण के लिए भेजा था।
रिपोर्ट में सामने आया कि छोटे को जहर देकर मारा गया है। कैम्पबेल रोड निवासी शुभम लोधी (28) पुत्र सुरेश लोधी और बरूवा लोधी (25) को रविवार सुबह गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।