January 7, 2025 12:17 pm

मनरेगा मजदूरों ने ग्राम प्रधान पर फर्जी हाजरी लगाकर भुगतान का लगाया आरोप

मलिहाबाद लखनऊ। (संवाददाता) राजधानी लखनऊ की ग्राम पंचायत हातोली में ग्राम प्रधान द्वारा चलाए जा रहे हैं विकास कार्य में से जैसे की मनरेगा योजना के तहत तालाब खुदाई में मजदूरों द्वारा खुदाई का कार्य चलाया जा रहा है जिसमें लगातार शिकायत हो रही थी।

जिसको शुक्रवार दोपहर में मौके पर पहुंचकर मनरेगा का कार्य तालाब पर चल रहा पाया गया, जिसमें 20 मजदूर महिलाएं पुरुष काम करते हुए मौके पर मिले जिसमें छुटकी पत्नी स्वर्गीय मुन्ना प्रेम पत्नी सुरगी नारायण कांति पत्नी प्रेमचंद राजकुमार पुत्र अच्छेलाल राजरानी पत्नी बुद्धा लाल इंद्रजीत पुत्र मेवालाल श्रीमती राधा पत्नी महेश पवन पुत्र मेवालाल मुनेश्वर पुत्र उरई कंचन पुत्री सुरगी रामस्वरूप मुरादगंज पुत्र कल्लू आदि दो दर्जन लोगों से बातचीत के दौरान बताया कि यह कार्य 11 तारीख से चल रहा है आज भी चलाया जा रहा है।

इस गांव के ग्रामीणों ने इसकी शिकायत विकास खंड कार्यालय पर की थी कि मनरेगा का कार्य चलाया जा रहा है। जिसमें मौके पर मजदूर कम आ रहे हैं और दर्शाया जा रहा है मास्टर रोल में हाजिरी फर्जी लगाकर भुगतान किया जा रहा है जब इस संबंध में ग्राम प्रधान रामचंद्र से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि जो मुझ पर आरोप लगाया जा रहा है यह निराधार है और हमसे जो लोग रंजिश मानते हैं वह लोग फर्जी शिकायत करते रहते हैं और ऐसा कुछ भी नहीं है।

जब इस संबंध में खंड विकास अधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अगर कोई शिकायत आती है तो इसकी जांच कर कर कार्रवाई की जाएगी ।

3
Default choosing

Did you like our plugin?

Profile Creation Sites List