January 7, 2025 12:41 pm

23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व एक को चतुर्थ श्रेणी के पद पर दी गई तैनाती

कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्या ने दिया नियुक्ति पत्र 

न्यूज ऑफ इंडिया (एजेंसी) लखनऊ। बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को 24 मृतक आश्रितों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्या ने इन्हें नियुक्ति पत्र दिया।

माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देश के क्रम में शनिवार को कैबिनेट मंत्री, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, श्रीमती बेबी रानी मौर्या द्वारा विभाग के 24 मृतक आश्रितों को सरकारी सेवा में नियोजित किये जाने के लिए नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।

विभागीय नियमानुसार 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक एवं 01 को चतुर्थ श्रेणी के पद पर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में तैनाती प्रदान की गयी। कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्या ने सभी अभ्यर्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने प्रतिबद्धता, ईमानदारी एवं लगन से कार्य करने व जनहित पर जोर दिया। नियुक्ति पत्र पाकर सभी अभ्यर्थियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए माननीय मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री व विभाग के प्रति आभार जताया।

इस अवसर पर निदेशक संदीप कौर, अपर निदेशक (वित्त) अमर सिंह, उपनिदेशक डॉ. अनुपमा शांडिल्य आदि की उपस्थिति रही।

ये भी पढ़ें…

उत्तर प्रदेश भाषा विभाग द्वारा कवि गोपाल दास नीरज की 100वीं जयंती पर संगोष्ठी का आयोजन

3
Default choosing

Did you like our plugin?

Profile Creation Sites List