January 6, 2025 12:51 pm

सावित्रीबाई फुले के जन्मदिन के अवसर पर निःशुल्क पाठशाला का उद्घाटन

संवाददाता सऊद

मलिहाबाद ,लखनऊ। माता सावित्रीबाई फुले के जन्मदिन के शुभ अवसर पर शुक्रवार को ग्राम गहदों में पाठशाला का उद्घाटन किया गया जिसमें भीम सेवा समिति के अध्यक्ष व पाठशाला के संचालक अजय देवा जी, भीम आर्मी निशुल्क पाठशाला के संचालक ललित गौतम जी रानीखेड़ा,भीम आर्मी के पूर्व जिला अध्यक्ष अरविंद अवतार जी,आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष अजय भारती जी और विधानसभा अध्यक्ष मोहित राज अंबेडकर जी मिथिलेश जी निशांत जी अशोक बौद्ध जी शैलेंद्र भारती जी राजेंद्र गौतम जी राहुल जी भीमसेन जी और समस्त ग्राम वासी व क्षेत्रवासी पाठशाला खुलने पर सभी ग्रामवासी व क्षेत्रवासी सभी लोग हरसो उत्साह के साथ पाठशाला में सहयोग करते हुए और बच्चों का प्रोत्साहन देखते हुए पाठशाला का उद्घाटन किया गया जिसमें बहुजन समाज के सभी महापुरुषों पर माल्यार्पण करते हुए उनकी विचारधारा को बढ़ाने का कार्य भीम आर्मी और भीम आर्मी की समस्त टीम कर रही है मैं ललित कुमार गौतम मैं कहना चाहता हूं की समस्त गांव-गांव में निशुल्क पाठशाला को खोला जाए जिससे कि गरीब असहाय व्यक्ति के बच्चे निशुल्क पढ़ सके मैं कहना चाहता हूं की निशुल्क बच्चों की पढ़ाई के लिए मैं सदैव तत्पर्य रहूंगा और भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी की टीम हमेशा इसका सहयोग निरंतर करती रहेगी।

3
Default choosing

Did you like our plugin?

Profile Creation Sites List