January 5, 2025 9:09 pm

युवक से विवाद में छात्र ने दांत से काटा कान

लखनऊ। (संवाददाता) चौक इलाके में एक छात्र ने युवक का दांत से कान काटकर अलग कर दिया। पुलिस ने युवक को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं छात्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

कुरैशी अस्पताल मोजम नगर सहादतगंज के रहने वाले डॉक्टर हमीदुल्लाह ने शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि मंगलवार देर रात उनका लड़का खतीबुल्ला अपनी कार से घर की तरफ जा रहा था। तभी नौबस्ता माल के रहने वाले रिंकू चौरसिया (21) पुत्र रामस्वरूप चौरसिया की साइकिल में टक्कर लग गई। दोनों के बीच झगड़ा होने लगा।

गाली गलौज के साथ मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान रिंकू ने खतीबुल्लाह का सिर पकड़ लिया और दांत काटने लगा। उसके मुंह में खतीबुल्ला के कान आ गया। इस पर उसने कान चबाकर अलग कर दिया। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके से पहुंची पुलिस ने खतीबुल्ला को इलाज के लिए सिप्स अस्पताल में भर्ती कराया है।

वहीं आरोपी रिंकू चौरसिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया रिंकू 12वीं का छात्र है।

3
Default choosing

Did you like our plugin?