संवाददाता सऊद
रहीमाबाद लखनऊ बीती रात अज्ञात चोरों ने एक घर को निशाना बनाया घर में रखे जेवरात नगदी लेकर चंपत हो गए पीड़ित के तहरीर पर रहीमाबाद थाने में मुकदमा दर्ज कर पुलिस चोरों की तलाश में जुटगई है
ज्ञात होगी रहीमाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गढ़ी जिन्दौर में बीती रात लगभग दो बजे फैजान के घर पर अज्ञात तीन चार लोग छत के रास्ते से दाखिल हुए और एक कमरे में सो रहे परिजनों को बाहर से कुंडी लगाकर बंद कर दिया दूसरे कमरे में रखी अलमारी को तोड़कर सोने की चेन दो जोड़ी सोने की झुमकी एक सोने का हार 5 सोने के कंगन दो जोड़ी पायल चांदी के एक कंगना चांदी का और अलमारी में रखें बीस हजार नगदी उड़ा ले गए।
आहट सुनने के बाद परिजन बाहर निकलने का प्रयास किया तो मालूम हुआ की दरवाजे की कुंडी बाहर से बंद है शोरगुल सुनकर बहन ने दरवाजे की कुंडी खोली तब जाकर देखा की अलमारी का ताला टूटा हुआ सामान बिखरा पर हुआ पड़ा हुआ पीड़ित के अनुसार लगभग चार से पांच लाख के जेवरात चोरी हुए है इस संबंध में पीड़ित ने रहीमाबाद थाने पर तहरीर दी है पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
ये भी पढ़ें…
महिलाओं की नशामुक्त फुल मैराथन दौड़ का आयोजन, प्रथम स्थान पाकर रंजना राजपूत ने जीते 5 लाख