मलिहाबाद। (संवाददाता) लखनऊ राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद क्षेत्र मेंजनता इण्टर कालेज खडौहा मलिहाबाद की प्रबंध समिति का चुनाव सोमवार को सम्पन हो गया। इस चुनाव मे अध्यक्ष समेत सभी सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए।
प्रबंध समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष कमलेश तिवारी ने बताया कि 12 सदस्यों वाली इस समिति मे मिथिला बख्श तिवारी उपाध्याय, गया बख्श तिवारी उप मन्त्री, मिथलेश कुमार शर्मा कोषाध्यक्ष, राजू रावत लेखा परीक्षक एवं वली मोहम्मद, मलखे रावत, राम दयाल, गुरू प्रसाद, सतीश कुमार त्रिपाठी और राजेन्द्र सिंह को सदस्य चुना गया। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को विद्यालय के विकास का संकल्प दिलाया गया।