न्यूज ऑफ इंडिया (एजेंसी) लखनऊ। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में एनकाॅर्ड की राज्य स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि अभियान चलाकर स्कूल, काॅलेज, हाॅस्टल इत्यादि के आस-पास हाॅटस्पाॅट चिन्हित कर अवैध रूप से मादक पदार्थों का सेवन व क्रय-विक्रय करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाये, साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाये कि कार्यवाही के उपरांत दूसरे स्थान पर हाॅटस्पाॅट न बनने पाए।
उन्होंने यह भी कहा कि एनकाॅर्ड जिला स्तरीय समिति की बैठकें नियमित रूप से आयोजित होनी चाहिये। सभी सम्बन्धित विभागों द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता अभियान नियमित रूप से आयोजित कराये जाये, ताकि समाज में नशे के विरुद्ध आमजन जागरूक रहे।
बैठक में बताया गया कि पूर्व में 212 हाॅटस्पाॅट चिन्हित किये गये, कार्यवाही के उपरांत हाॅटस्पाॅट की संख्या घटकर 44 हो गई। कार्यवाही में कुल 607.11 किग्रा अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी तथा 231 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई।
अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध वर्ष 2024 में नवम्बर तक कुल 5,631 अभियोग पंजीकृत किये गये तथा 7,334 व्यक्तियों की गिरफ्तारी तथा 46,773.24 किग्रा0 अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी की गई।
इसी प्रकार एएनटीएफ द्वारा वर्ष 2024 में अब तक 117 अभियोग पंजीकृत किये गये तथा 260 अभियुक्तों की गिरफ्तारी व 130 करोड़ 88 लाख 32 हजार रुपये की 12,693.38 किग्रा अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी की गई।
बैठक में प्रमुख सचिव समाज कल्याण डाॅ0 हरिओम, सचिव गृह डाॅ0 संजीव गुप्ता, आईजी एएनटीएफ अब्दुल हमीद सहित सम्बन्धित विभागों के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।