January 10, 2025 11:42 am

पावर लिंक्स प्रोडक्शन सेन्टर का प्रशिक्षण कार्यक्रम में तृतीय बैच का शुभारंभ 

संवाददाता सऊद

मलिहाबाद,लखनऊ माल (लखनऊ)पावर लिंक्स प्रोडक्शन सेन्टर पकरा बाजार गाँव के आसपास के गांवों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम में तृतीय बैच का शुभारंभ मलिहाबाद बार एसोसिएशन के महामंत्री बरिष्ठ अधिवक्ता रामभरोसे रावतजी ने कहा” माल क्षेत्र में प्रथम बार ऐसा कार्यक्रम पावर टाटा, उषा इन्टरनेशनल लिमिटेड एवं सर्वोदय आश्रम कर रहा है जिसमें पांच बैच से 160 महिलाओं को स्वावलम्बी बनाकर स्थायी रोजगार से जोड़ने के लिए एक मशीन किताब तथा तकनीकी पुस्तिका देकर अपनी पैरों पर खड़े होने का रास्ता दे रहा है।

तृतीय बैच 32 महिलाओं का माल के हरियाली मार्केट कनिष्ठ पैलेस सर्वोदय आश्रम के क्षेत्रीय कार्यालय माल में किया जा रहा है। तथ उषा इन्टरनेशनल लिमिटेड एक ऐसा विशेष प्रशिक्षण काम उत्तर प्रदेश के लखनऊ जनपद के केवल माल में चलाया जा रहा है।

वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाजसेवी मुकेश सैनी ने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए टिप्स देकर महिलाओं को प्रेरित के लिए अपने कई अनुभव सुनिए सर्वोदय आश्रम के मुख्य समन्वयक बृजेश कुमार सक्सेना ने बताया कि सर्वोदय आश्रम गोण्डा सीतापुर, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर हरदोई बरेली उन्नाव लखनऊ में पावर लिंक्स प्रोडक्शन सेन्टर क्लासिक उषा सिलाई स्कूल, सैटेलाइट उषा सिलाई स्कूलों की जानकारी दी आगे बृजेश कुमार सक्सेना ने बताया कि प्रत्येक बैच दस दस दिन का प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रत्येक बैच मे दिया जा रहा है।

देशराज गौतम के संचालन में फैशन डिजाइनर प्रीति कुशवाहा गुलाब जहाँ, सर्विस इंजीनियर रजत तिवारी रामप्रकाश तिवारी ने सम्बोधित किया। अन्त में धन्यवाद कुलदीप कुशवाहा ने दिया।

3
Default choosing

Did you like our plugin?