लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राज्य मुख्यालय लखनऊ में आज गढ़कुंडार नरेश महाराजा खेत सिंह खंगार जूदेव की 884वीं जयंती सादगी से मनाई गईं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने महाराजा जूदेव के चित्र पर माल्यार्पण कर भावांजलि दी।
इस अवसर पर खंगार और अरखवंशी समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे। बताते है कि 1192 में पृथ्वीराज चौहान की हार के बाद 1182 में खेत सिंह खंगार जूदेव को गढ़कुंडार किला पर राज मिला था। श्री अखिलेश यादव ने खंगार समाज की लगभग दो दर्जन महिलाओं को सम्मानित किया।
खंगार समाज ने इस अवसर पर संकल्प लिया कि वे सब समाजवादी पार्टी के साथ रहेंगे और सन् 2027 में उत्तर प्रदेश में श्री अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए एकजुट रहेंगे।
श्री मेघनाथ खंगार ने कहा कि खंगार समाज श्री अखिलेश यादव को ही अपना संरक्षक मानता है। खंगार समाज पूरी ताकत से समाजवादी पार्टी के साथ रहेगा। खंगार समाज मानता है कि उसके हितों और सम्मान का संरक्षण श्री अखिलेश यादव के द्वारा ही हो सकेगा। उन्होंने कहा कि खंगार समाज की सभी दलों ने उपेक्षा की है। अब अखिलेश जी से ही अपेक्षा है कि वे खंगार समाज को सम्मान देंगे।
उन्होंने आशा जताई है कि उन्हें समाजवादी पार्टी में ही उचित सम्मान मिलने की आशा है। सन् 2027 में खंगार समाज श्री अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा।
खंगार समाज के सर्वश्री पूर्व मंत्री श्री आरएस कुशवाहा, श्री श्याम बाबू खंगार, श्री राम सनेही चित्रकूट, श्रीमती सृष्टि खंगार आदि ने भी कहा कि खंगार समाज समाजवादी पार्टी के साथ रहेगा।
खंगार समाज द्वारा व्यक्त की गई भावनाओं के प्रति आभार जताते हुए श्री अखिलेश यादव ने कहा कि बहादुरी में महाराज खेत सिंह खंगार का कोई मुकाबला नहीं था। कालिंजर के किला पर भी उनका कब्जा रहा है। उनका जीवन हमे प्रेरणा देता है।
श्री अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी में खंगार समाज का सम्मान रहेगा। समाजवादी सरकार बनने पर भी उन्हें पूरा सम्मान मिलेगा।
श्री यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में अन्याय, अत्याचार की पराकाष्ठा है। भाजपा सरकार में महंगाई, भ्रष्टाचार के अलावा किसानों, मजदूरों का शोषण ही हुआ है। किसानों को उनकी फसल का लाभकारी मूल्य समाजवादी पार्टी की सरकार में ही मिलेगा। नौजवानों के लिए रोटी रोजगार की व्यवस्था होगी। महिलाओं को सुरक्षा, सम्मान मिलेगा।
श्री अखिलेश यादव ने कहा कि सरकारों को सत्य के मार्ग पर चलना चाहिए। प्रत्येक स्तर पर सच बोलना चाहिए। जनता की तकलीफों का अंत 2027 में भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाकर होगा तभी लोग खुशहाल होंगे।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव श्री राजेन्द्र चौधरी और प्रदेश अध्यक्ष श्री श्याम लाल पाल, जूही सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी महिला सभा, पूजा शुक्ला पूर्व प्रत्याशी लखनऊ उत्तरी विधानसभा भी मौजूद रही।