December 29, 2024 2:30 pm

मुश्त विद्युत समाधान योजना के अंतर्गत लगाया गया कैंप, एक सौ नौ ने कराया रजिस्ट्रेशन

मलिहाबाद लखनऊ। (संवाददाता) राजधानी लखनऊ के रहीमाबाद थाना क्षेत्र में बुधवार को एक मुश्त विद्युत समाधान योजना के तहत पहले आओ पहले पाओ योजना के तहत 33/11 केवी विद्युत जिंदौर उपकेंद्र रहीमाबाद के अंतर्गत कैंप लगाया गया जिस कैम्प का निरीक्षण योगेश कुमार निदेशक वाणिज्य मध्यांचल वितरण निगम लिमिटेड व ब्रम्ह पाल अधियाशी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड मलिहाबाद ने किया उन्होंने उपभोक्ताओं से बात चीत भी की और समास्याओं को सुना और निराकरण करने का आदेश विभागीय अधिकारियों को दिए

ज्ञात हो कि शनिवार को जिंदौर में लगाए गए रहीमाबाद उपकेन्द्र के अन्तर्गत शनिवार को एक सौ नौ लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया और छह लाख तिरानवे लाख से अधिक रुपए जमा कराए गए। इसके अलावा बिजली बकाया छत्तीस उपभोक्ताओं के कनेक्शन भी काटे गए बिजली विभाग के अधिकारियों ने उपभोक्ताओं से पुनः अपील की है, की शासन द्वारा लाई गई इस योजना का लाभ अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को उठाना चाहिए जो उपभोक्ताओं ने आज इस योजना का लाभ नहीं उठाया है।

वह रविवार को लगने वाले कैम्प का लाभ उठाएं बिजली से संबंधित अन्य समस्याओं को सुना जा रहा है उसका तुरंत निराकरण किया जा रहा है उपरोक्त योजना में सर चार्ज माफी का लाभ बकायेदार को उठाने की भी पुनः अपील की गई उपखंड अधिकारी, डी के प्रजापति, अवर अभियंता रहीमाबाद, लाइन इंचार्ज दुर्गेश कुमार सुनील द्विवेदी सतीश कुमार राजकुमार गुड्डू सहित बिजली कर्मी मौजूद रहे।

 

3
Default choosing

Did you like our plugin?