संवाददाता सऊद
मलिहाबाद। लखनऊ रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव नहीं हो सकीं शव की शिनाख्त शुक्रवार को मलिहाबाद थाना क्षेत्र के भुलभुला खेडा गाँव के पास स्थित रेलवे ट्रैक पर शुक्रवार को दोपहर एक अज्ञात युवक का शव पाया गया। रेलवे गार्ड की सूचना पर मौके पर पहुचीं पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों से शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया गया मगर शव की पहचान नही हो सकी।
ज्ञात हो कि शुक्रवार को मलिहाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत भूलभुला खेड़ा गाँव के निकट दोपहर में लगभग एक बजे एक शव पाया गया ग्रामीणों ने बताया कि भुलभुला खेडा गाँव के पास स्थित रेलवे लाईन पर करीब 25 वर्षीय युवक का शव मिला है।
मृतक ने काले रंग का लोवर और लाल टीशर्ट पहन रखी थी। आसपास के कई गावों के लोगों ने शव को पहचानने की कोशिश की मगर उसकी पहचान नही हो सकी। ग्रामीणों के मुताबिक शव को देखकर ऐसा लगता है कि युवक ने आत्महत्या की है।पुलिस कारवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।