न्यूज ऑफ इंडिया (एजेंसी) लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अटल जी का जीवन और कार्यकाल हम सबके लिए एक प्रेरणा का स्रोत है। श्रद्धेय अटल जी महान राष्ट्रवादी विचारक, युग दृष्टा, प्रखर वक्ता व सुशासन के संवाहक थे। केशव प्रसाद मौर्य बुधवार को वाराणसी के भारतीय शिक्षा मंदिर विद्यालय में आयोजित भारत रत्न श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म शताब्दी समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने अटल जी के स्मृति चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित का नमन किया तथा उनके जीवन से जुड़ी प्रदर्शनी का उद्घाटन कर अवलोकन किया ।
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अटल जी की कविताएं, उनकी जीवन गाथा, पूरे देश के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने जो आधारशिला रखी थी, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में उसी आधार शिला पर देश का नव निर्माण हो रहा है। उन्होंने अटल जी के जीवन संस्मरणों की याद ताजा करते हुए उनके सिद्धांतों को आत्मसात करने की आवश्यकता पर बल दिया। कहा कि यह वर्ष अटल जी का जन्म शताब्दी वर्ष है। उन्होंने कहा कि सुशासन के लक्ष्यों को कैसे प्राप्त किया जा सकता है यह अटल जी ने करके दिखाया था, इसीलिए उनके जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।
केशव प्रसाद मौर्य बुधवार को ही लखनऊ स्थित दिलकुशा लॉन में श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्म शताब्दी अवसर पर आयोजित स्वास्थ्य मेले के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। उन्होंने आयोजित कार्यक्रम में साइकिल वितरण, मोबाइल वितरण व विभिन्न प्रकार के इलाज से संबंधित कैंपों का अवलोकन भी किया। आयोजित स्वास्थ्य मेले में दिव्यांग जनों को साइकिल व लोगों को मोबाइल वितरित कर विभिन्न प्रकार के इलाज से संबंधित कैंपों का अवलोकन भी किया।