December 27, 2024 2:14 pm

मेडल एवं ट्रॉफी देकर बच्चों को किया सम्मानित

मलिहाबाद लखनऊ। राजधानी लखनऊ के रहीमाबाद क्षेत्र के विद्यालय आर ०एस० हायर सेकेंडरी स्कूल व सरकारी विद्यालय विवेक -प्रताप जूनियर हाई स्कूल में बालक बालिकाओं को मेडल और ट्रॉफी खेल सर्टिफिकेट देकर बच्चों को किया गया सम्मानित, विद्यालय में द्वितीय खेल महोत्सव का आयोजन चल रहा था।

आयोजन के समापन के बाद आज बच्चों को ट्रॉफी मेडल देकर सम्मानित किया गया और विकास क्षेत्र में बढ़नें हेतु बच्चों को प्रेरणा दी गई और बताया की मेहनत का फल सुखदाई होता है मेहनत से किया गया कार्य हमें अनुभव शिक्षा एवं अनंत ज्ञान से परिपूर्ण करता है।

सभी छात्र एवं छात्राएं खुश थी विद्यालय के प्रबंधक एवं संरक्षक ने सभी नन्हे मुन्ने व बड़े बच्चों को भावी जीवन को सफल बनाने की राह पर चलने का आशीर्वाद प्रदान किया इसी के साथ समस्त खेलों से संबंधित कार्यक्रम का समापन हुआ।

3
Default choosing

Did you like our plugin?