संवाददाता सऊद
मलिहाबाद,लखनऊ रहीमाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत सस्पन गाँव में अज्ञात कारण के चलते युवक ने गाँव के निकट आम के बाग में पेड़ से रस्सी के सहारे लटका कर जीवन लीला समाप्त कर ली.
पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम ससपन के निकट आम के बाग में युवक का शव पेड़ से लटका हुआ है। मौके पर पहुचीं पुलिस ने सोहित कुमार 22 वर्ष पुत्र बंसी लाल निवासी गौरैय्या माल के रूप में की मृतक बच्पन से अपने नाना सुमेर के साथ मे रहता था।
मृतक के पिता बंसी लाल के अनुसार पत्नी काफी दिनों से मायके में थी जिस कारण पति डिप्रेशन में चला गया था। देर रात घर से निकल गया था। मृतक के परिवार में पत्नी सरोज व दूधमुंही बच्ची सहित माता सुनीता बहन शालिनी व भाई मोहित हैं ।
इस संबंध में रहीमाबाद पुलिस ने बताया कि परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नही दी गई हैं शव का पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।