December 25, 2024 6:22 am

बाबू त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज काकोरी के कक्षा 6 के छात्र अक्षय शुक्ला को हिंदी भाषण जूनियर वर्ग में जिला स्तर पर मिला द्वितीय पुरस्कार

लखनऊ। भूतपूर्व प्रधानमंत्री,भारत रत्न,श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जन्म शताब्दी प्रारंभ होने के अवसर पर आयोजित होने वाली जिला स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर विजेता छात्र-छात्राओं को आज 24 दिसंबर 2024 को के डी सिंह बाबू स्टेडियम में माननीय मुख्यमंत्री जी की गरिमामई उपस्थिति में प्रमाण पत्र और शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इसी क्रम में बाबू त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज काकोरी के कक्षा 6 के छात्र अक्षय शुक्ला को हिंदी भाषण जूनियर वर्ग में जिला स्तर पर द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। अक्षय शुक्ला काकोरी कस्बा के निवासी श्री चंद्रशेखर शुक्ला का पुत्र है जो एक कृषक हैं और बहुत ही सामान्य परिवार से संबंध रखते हैं। विद्यालय प्रधानाचार्य डॉक्टर राजकुमार सिंह ने छात्र अक्षय शुक्ला को शुभ आशीष तथा उनके माता-पिता को बहुत बहुत बधाई दी।

3
Default choosing

Did you like our plugin?