संवाददाता सऊद
मलिहाबाद,लखनऊ रहीमाबाद थाना क्षेत्र के तरौना गांव भैया लाल राठौर और सुंदरलाल राठौर के बीच लंबे समय से घर के बंटवारे को लेकर विवाद चलता आ रहा है। शुक्रवार शाम एक भाई भैया लाल नए घर की तरफ आ रहा था आ कि पहले से घात लगाए बैठा बड़ा भाई सुंदरलाल मैं उसे रोका और दोनों के बीच कहासुनी हो गई।
देखते ही देखते दोनों एक-दूसरे से ईंट-पत्थर से मारने लगे। घरेलू लड़ाई को लेकर दो भाइयों में जमकर लात-घूंसे और ईंट चले। मार पीट में बुरी तरह से घायल को इलाज हेतु मलिहाबाद सीएचसी में भर्ती कराया गया पीड़ित ने रहीमाबाद थाने में तहरीर दी है।
इस विवाद में बड़े भाई सुंदरलाल ने छोटे भाई भैया लाल को ईंटों से बुरी तरह से घायल कर दिया जख्मी हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मलिहाबाद में भर्ती कराया गया था जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने छुट्टी दे दी।