December 23, 2024 4:12 am

द्वितीय वार्षिक विजई भव: खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन

मलिहाबाद लखनऊ। राजधानी लखनऊ के थाना रहीमाबाद क्षेत्र में आज रविवार को सरकारी एवं अर्ध सरकारी विद्यालय में द्वितीय वार्षिक विजई भव: खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन मलिहाबाद रहीमाबाद क्षेत्र के विद्यालय आर एस हाई सेकेंडरी स्कूल मुंशी खेड़ा व सरकारी विद्यालय विवेक- प्रताप जूनियर हाई स्कूल मुंशी खेड़ा रहीमाबाद विद्यालय में द्वितीय वार्षिक विजई भव : का आयोजन कार्यक्रम चल रहा था।

इस कार्यक्रम में बालक बालिकाओं ने अपनी-अपनी प्रतिभा का परिचय दिया एवं यही नहीं नन्हे मुन्ने बच्चों ने भी खेल के कार्यक्रम में भाग लिया खेल के कार्यक्रम में खो-खो कबड्डी बैडमिंटन दौड़ भाला फेंक क्रिकेट एवं अनंत खेल के कार्यक्रम कराए गए जिसमें बच्चों ने रुचि पूर्वक भाग लिया फाइनल खेल में बालिकाओं ने आर •एस पिंक वारियर्स की कप्तान चारुल यादव ने आर॰एस येलो फाइटर को

हरा कर जीत हासिल की । बालकों की कबड्ड़ी मे,आर ०एस सुपर जाइन्टस के कप्तान मोहित ने आर०एस पिंक पैथर्स को हराकर जीत दर्ज की। कबड्ड़ी बालिकाओ मे आर ०एस०सुपर सेवन राधा कप्तान ने आर०एस सुपर टाइटन्स टीम को हरा कर जीत हासिल की।

बालक बालिकाओं के अभिभावकों ने विद्यालय आकर बच्चों का उत्साहवर्धन बढ़ाया विद्यालय के प्रबंधक एवं संरक्षक व समस्तअध्यापकों ने शिक्षा तथा भावी जीवन में आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी इसी के साथ समस्त खेलों का समापन हुआ सभी अभिभावकों को विद्यालय परिवार के सदस्यों ने धन्यवाद दिया।

3
Default choosing

Did you like our plugin?