संवाददाता सऊद
रहीमाबाद लखनऊ। शनिवार शाम को अपने भाई के साथ जा रहे युवक को रास्ते में रोक कर दबंगों ने युवक व उसके भाई के साथ लाठी डंडों व लात घुसो से मारपीट की। किसी तरह युवक व उसका भाई अपनी जान बजाकर वहां से भाग जिसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी।
मिली जानकारी के अनुसार रहीमाबाद थाना क्षेत्र के मुगल खेड़ा माजरा जमोलिया निवासी इरशाद और उसके अपने भाई इस्लाम के साथ घर जा रहा था तभी पुलिया के पास यूनिस जब्बास छोटू व अन्य साथियों ने मिलकर उसे गाड़ी रोक कर बेरहमी से लाठी डंडे व लात घुसो से मारा पीटा। जिससे उसके सिर व चेहरे पर गंभीर चोटे आई हैं जिसके बाद पुलिस को सूचना दी फिलहाल मामले में पुलिस जांच कर रही है
पीड़ित इरशाद ने बताया कि वह और उसका भाई जा रहा था मोहम्मद इरशाद गाजी गाजी ने लाठी डंडों से रास्ते में रोक कर तिलन की पुलिया पर बेरहमी से मारा जिससे मेरे सर वह हाथ पर गहरी चोट आई है इसके बाद मैंने थाने में सूचना दी है।