December 22, 2024 11:05 pm

सी.आर.पी शिक्षण संस्थान बीरपुर विद्यालय में मिशन शक्ति के तहत छात्राओं को किया गया जागरूक

संवाददाता सऊद

मलिहाबाद,लखनऊ माल। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के विकास खण्ड माल क्षेत्र के अंतर्गत सी.आर.पी शिक्षण संस्थान बीरपुर विद्यालय में शनिवार को मिशन शक्ति के तहत छात्राओं को जागरूक किया गया।

यह अभियान माल थाना प्रभारी विनय कुमार चतुर्वेदी की अध्यक्षता में विभिन्न स्कूलों में चलाया जा रहा है।

मिशन शक्ति (फेज-5) के तहत शनिवार को उप निरीक्षक खुशबू यादव के नेतृत्व में सी.आर.पी शिक्षण संस्थान बीरपुर विद्यालय में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। छात्राओं को सुरक्षा और आत्मरक्षा के तरीके बताएं पुलिस ने छात्राओं को बताया कि वे अपनी सुरक्षा के लिए कैसे तैयार रह सकती हैं और किस प्रकार की स्थिति में पुलिस की मदद लेनी चाहिए इसके अलावा,उन्हें आत्मरक्षा के तरीके भी सिखाए। इस अवसर पर छात्राओं ने भी अपने विचार और सुझाव साझा किए। उन्होंने बताया कि वे अपनी सुरक्षा के लिए कैसे जागरूक हो रही हैं और अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक कर रही हैं। इस कार्यक्रम में छात्राओं को उनकी सुरक्षा के संबंध में कानूनी अधिकारों एवं महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों 1930,112,1090,1098,1076,102,108 पर तत्काल सूचना दें ये सभी जानकारी प्रदान कर उन्हें सतर्क और सशक्त किया गया। इस मौके पर प्रबंधक राजेंद्र लहरी और समस्त टीचर और छात्राएं भारी संख्या में उपस्थित रहीं।

3
Default choosing

Did you like our plugin?