December 22, 2024 10:48 pm

राजधानी क्षेत्र के मलिहाबाद में फ्लाईओवर पर खड़े डंपर में जा घुसी बस

15 यात्री गंभीर रूप से घायल, स्थानीय लोगों ने किया रेस्क्यू

मदन सिंह

लखनऊ: मलिहाबाद इलाके में शुक्रवार रात साढ़े आठ बजे हरदोई हाईवे पर एक बस खड़े डंपर में जा घुसी। डंपर के खराब होने के कारण चालक ने उसे फ्लाईओवर पर ही खड़ा कर दिया था। हादसे में 15 लोग घायल हो गए, जिनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। टक्कर इतनी तेज थी कि बस चालक बेनीगंज हरदोई निवासी विनय दोनों वाहनों के बीच में फंस गए। बस को काटकर कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला जा सका। गंभीर अवस्था में विनय को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

एसीपी मलिहाबाद … के मुताबिक बस सवार बेनीगंज से एक युवती के चौथी समारोह में शामिल होने दुबग्गा जा रहे थे। मलिहाबाद-काकोरी सीमा पर सन्यासी बाग के पास बने फ्लाईओवर पर एक डंपर खड़ी थी। निजी बस के चालक विनय तेजी से वाहन लेकर जा रहे थे। विनय को आभास नहीं था कि फ्लाईओवर पर कोई डंपर खड़ी कर सकता है। बस के सामने अचानक डंपर आ गई। रफ्तार ज्यादा होने के कारण विनय ने ब्रेक लगाकर बस को रोकने का प्रयास किया। हालांकि, तब तक बस पीछे से डंपर में घुस गई।

टक्कर इतनी तेज थी कि बस सवार एक-दूसरे पर उछलकर जा गिरे। हादसे के बाद वहां चीख पुकार मच गई। राहगीरों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सीएचसी काकोरी भेजा। उधर, बस और डंपर के बीच फंसे विनय को बाहर निकालने के लिए क्रेन बुलाई गई। इसके बाद कटर से बस का दरवाजा काटकर उन्हें बाहर निकाला गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल नगमा, सानिया, विनय और बस परिचालक सोनू राठौर को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद फ्लाईओवर पर वाहनों की कतार थम गई। कुछ देर के लिए हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने किसी तरह वाहनोंं को निकलवाया। कुछ देर बाद यातायात सामान्य हो गया। पुलिस डंपर चालक का पता लगा रही है। घटना के समय बस में कुल 35 लोग सवार थे।

इनको आई गंभीर चोट

हादसे में बस सवार मो. ईस्माइल 65, फिरोज 30, सानिया 16, मुन्ना 40, नजमा फातिमा 25, जमील 35, मुजीबुर्रहमान 35, दरक्शा, क्लीनर नितिन 30, मंतशा, चालक विनय 35, परिचालक सोनू राठौर और उमर जहां को गंभीर चोट आई है। वहीं, अन्य मामूली रूप से घायल हैं, जिन्हें सीएचसी मलिहाबाद और काकोरी भिजवाया गया है।

3
Default choosing

Did you like our plugin?