December 23, 2024 9:34 am

बीच सड़क पर खड़े डंपर से टकराई बस चालक सहित कई यात्री घायल

संवाददाता सऊद

मलिहाबाद ,लखनऊ थाना मलिहाबाद व काकोरी बार्डर शुक्रवार देर रात लगभग आठ बजे पर एन एच आई कंपनी के डंपर रोड पर खराब खड़ा था जिससे हरदोई की तरफ से आ रहीं बस जा भिड़ी बस सवार परिचालक सहित कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए

ज्ञात हो कि शुक्रवार को रात लगभग आठ बजे निर्माणाधीन हाईवे हरदोई लखनऊ पर सहिलामऊ गाँव के निकट ओवरब्रिज पर बीच रोड पर खड़े डंपर में पीछे से टकरा गई

दरअसल, हरदोई जनपद के बेनीगंज थानाक्षेत्र निवासी मो. इस्माइल सपरिवार से लखनऊ में दावत-ए-वलीमा में शामिल होने के लिए निजी बस से आ रहे थे। रात करीब 8:15 बजे मलिहाबाद के सन्यासीबाग के पास एनएच आई पर तिरछे खड़े ओवरलोड डंपर से बस भिड़ गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों वाहनों की भिंडत इतनी तेज थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जिसमें बस चालक और परिचालक नितिन फंसकर घायल हो गया।

वहीं,बस में सवार मोहम्मद इस्माइल, फिरोज, सानिया, मुन्ना, नजमा फातिमा, जमील, मंतशा, दरक्शा समेत कई लोग जख्मी हो गए। चीख-पुकार सुनकर राहगीरों की भीड़ एकत्र हो गई।मौके पर पहुची पुलिस ने घायलों को काकोरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जिसमें घायलों का उपचार चल रहा है।

3
Default choosing

Did you like our plugin?

Profile Creation Sites List