December 23, 2024 9:14 am

जलशक्ति मंत्री की उपस्थिति में लघु सिंचाई विभाग के 11 सहायक अभियन्ताओं का किया गया पदस्थापन

न्यूज ऑफ इंडिया (एजेंसी) लखनऊ। विभागीय अभियन्ताओं को, जिन जनपदों में तैनाती की कार्यवाही की जा रही है वे तत्काल कार्यभार ग्रहण करते हुये विभागीय योजनाओं का अधिकाधिक लाभ कृषकों को प्रदान किये जाने में अपना सहयोग दें। जल शक्ति मंत्री स्वतन्त्र देव सिंह ने यह निर्देश भूगर्भ जल विभाग के सहायक अभियंताओ के पदस्थापन के अवसर दिया। पदस्थापन कार्यक्रम का आयोजन राणाप्रताप मार्ग स्थित जल निगम ग्रामीण के कार्यालय में आयोजित किया गया। जलशक्ति मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि कृषक हमारे अन्न दाता हैं उन्हें समय से सुनिश्चित सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता में है।

पदस्थापन प्रक्रिया के अन्तर्गत प्रोन्नति के फलस्वरूप रिक्त हुये पदों पर सहायक अभियन्ताओं के पदस्थापन किया गया। उक्त कार्यक्रम में लघु सिंचाई विभाग के 11 सहायक अभियन्ताओं के विभिन्न रिक्त जनपदों में पदस्थीकरण की कार्यवाही की गयी।

विभाग के प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव के द्वारा अपने संबोधन में अभियन्ताओं से विभागीय जनोपयोगी कार्यों को ईमानदारी के साथ सीधे कृषकों तक पहुंचाने की दिशा में कार्य करने एवं उनके आय में बढ़ोत्तरी किये जाने का आवाहन किया गया। उन्होंने कहा कि भूजल स्तर में बढ़ोत्तरी हेतु विभाग द्वारा वर्षा जल संचयन व संरक्षण की दिशा में भी महत्वपूर्ण कार्य किया जाना है। विशेष सचिव प्रभाष कुमार के द्वारा सरकार की मंशा के अनुरूप योजनाओं पर प्रदत्त अनुदान का लाभ किसानों तक ससमय पहुंचाने की विशेष आवश्यकता बतायी गयी।

कार्यक्रम में उपस्थित सहायक अभियन्ताओं द्वारा पारदर्शी प्रक्रिया के अन्तर्गत पदस्थीकरण की कार्यवाही किये जाने पर हर्ष व्यक्त किया गया।

3
Default choosing

Did you like our plugin?