December 23, 2024 9:34 am

कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण योजना के अंतर्गत विकासखंड स्तरीय एक दिवसीय किसान गोष्ठी आयोजित

संवाददाता सऊद

मलिहाबाद,लखनऊ।माल कृषि विभाग द्वारा कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण योजना अंतर्गत विकासखंड स्तरीय एक दिवसीय किसान गोष्ठी का आयोजन मॉल में किया गया। जिसमें ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राम कुमार राही ने गोष्ठी का शुभारंभ किया कृषि प्रवक्ता डॉ.विद्वान कुमार मौर्य के द्वारा समसामयिक विषयों किसान भाइयों को नवीनतम तकनीकी की जानकारी दी गई एवं गौ आधारित प्राकृतिक खेती अपनाने के साथ साथ रबी फसलों में संतुलित उर्वरकों कीटनाशकों के प्रयोग एवं फसलों से प्राप्त उपज का मूल्य संवर्धन हेतु जानकारी साझा किया गया।

सहायक विकास अधिकारी (कृषि) सिकंदर यादव द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना,पीएम कुसुम योजना, किसान क्रेडिट कार्ड मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना समेत कृषि विभाग में राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से संबंधित जानकारी विस्तार से दी गई विमल कुमार प्रभारी कृषि रक्षा इकाई माल के द्वारा फसलों में लगने वाले विभिन्न रोग व उनके निदान के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया जिसमें कृषि रक्षा इकाई पर उपलब्ध सभी प्रकार के कृषि निवेशों/रसायनों के बारे में किसान भाइयों को जानकारी दी गई।

इसी क्रम में राजकीय कृषि बीज भंडार के प्रभारी श्री विशाल कुमार पाल द्वारा बीज गोदाम पर उपलब्ध कृषि बीज एवं उनके वितरण में किसानों को सब्सिडी एट सोर्स के माध्यम से मिलने वाले अनुदान के बारे में चर्चा की गई। प्राविधिक सहायक अभिषेक पति तिवारी द्वारा उपस्थित कृषकों को फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य रूप से कराने संबंधी विस्तार से जानकारी दी गई किसानों द्वारा समसामयिक खेती के प्रश्न भी पूछे गए जिनका जवाब कृषि विशेषज्ञों द्वारा दिया गया।

इस मौके पर कृषक गोष्ठी में खंड तकनीकी प्रबंधक डा० ज्ञानेश्वर सिंह, सहायक तकनीकी प्रबंधक अरविंद कुमार,ग्राम पंचायत बदैयां के ग्राम प्रधान रामकुमार,पूर्व प्रधान मसीढा़ हमीर कृष्ण,भारतीय किसान यूनियन के प्रतिनिधि कुंवर शेखर सिंह,प्रगतिशील कृषक राकेश कुमार,कृष्णपाल रावत,माता प्रसाद,रामकिशोर समेत भारी संख्या में किसान उपस्थित रहे।

3
Default choosing

Did you like our plugin?

Profile Creation Sites List