संवाददाता सऊद
रहीमाबाद,लखनऊ।रहीमाबाद क्षेत्र में एक युवक का शव एक आम के बाग में बने गड्ढे में मिला। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सहिजना जालामऊ निवासी रानू चौरसिया के लड़के मोहित (20) का शव आम के बाग में बने एक गड्ढे से मिला। मृतक काफी समय से मिर्गी की बीमारी से ग्रस्त था और गांव में इधर-उधर चौराहों पर घूमता रहता था। शुक्रवार सुबह दरोगा की चक्की से लालूहार रोड पर रामनरेश की बाग में एक छोटा सा गड्ढा था जिसमें थोड़ा सा पानी भरा हुआ था। इ
सी गड्ढे में मोहित का शव मिला। जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। शव की शिनाख्त मोहित नामक युवक के रूप में हुई। मोहित काफी समय से मिर्गी की बीमारी से परेशान था और इधर उधर मांगकर अपना गुजारा करता था। इस सम्बंध रहीमाबाद थाना प्रभारी अनुभव सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।