काकोरी क्षेत्र के अलग-अलग गांव में घूम रहा बाघ कई जगह मिल रहे पग चिन्ह
संवाददाता सऊद
मलिहाबाद, लखनऊ। बीते करीब 17 दिनों से बाघ काकोरी क्षेत्र के अलग-अलग गांव में घूम रहा जिसके पग चिन्ह एक के बाद एक मिल रहे है वहीं सुबह मलिहाबाद क्षेत्र के साहिलमऊ गांव के पास बाघ के पग चिन्ह देखे गए हैं।
दोपहर में दुगौली निवासी लखन ने रहमान खेड़ा में बाघ को देखने का दावा किया। जिसके बाद वन विभाग आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर थर्मल ड्रोन उड़ाया गया। आसपास के जंगलों में बाघ को ढूंढने का प्रयास वन विभाग टीम द्वारा किया गया।
इसके बाद से आसपास से ग्रामीणों में दहशक का माहौल बन गया है रहमान खेड़ा गांव से करीब 1 किलोमीटर की दूरी पर काकोरी क्षेत्र से आगे बढ़कर बाग मलिहाबाद की सीमा में प्रवेश कर किया। वहीं दोपहर बाद रहमान खेड़ा गांव में बाघ के पग चिन्ह मिले है। लगातार बाघ अपनी लॉकेशन को बदल रहा है। उधर दुगोली के गांव निवासी लखन ने बताया कि वह खेत में घास लेने गया था।
तभी उसने देखा कि रोड पर बाघ जा रहा है। इसके बाद वह डर गया और उसके बाद उसने लोगों को सूचना दी। वहीं जहां पर लखन द्वारा बताया गया कि बाघ जंगल की तरफ गया है वहां पर बाघ के पग चिन्ह पाए गए हैं फिलहाल वन विभाग की टीम द्वारा थर्मल ड्रोन के माध्यम से आसपास देखा गया। लेकिन अभी कोई सफलता हाथ नहीं लगी है।