महिलाओं को स्वावलम्बी बनाकर उनके परिवार की आय दोगुनी करने के लिए अनेकों प्रयत्न किये जाएंगे, खण्ड विकास अधिकारी
संवाददाता सऊद
मलिहाबाद, माल लखनऊ राजधानी लखनऊ जनपद के माल की खण्ड विकास अधिकारी , श्रीमती सर्जना श्रीवास्तव ने अपने विकास खण्ड माल के क्षेत्र में टाटा पावर लिंक्स प्रोडक्शन सेन्टर का प्रशिक्षण कार्यक्रम कनिष्ठ पैलेस हरियाली मार्केट में सर्वोदय आश्रम के द्वारा उषा इन्टरनेशनल लिमिटेड के सौजन्य से चलाया जा रहा है।
जिसमें पांच बैचों के माध्यम से 160 महिलाओं को प्रशिक्षित किया जायेगा तथा महिलाओं को स्वावलम्बी बनाकर उनके परिवार की आय दोगुनी करने के लिए प्रत्येक महिला उषा सिलाई स्कूल चलाकर, ग्रुप बनाकर,आजीविका स्वयं सहायता समूह के ग्रुप की महिलाओं के संगठन के साथ,अपने परिवार में आय वृध्दि करने का कार्य सर्वोदय आश्रम के सहयोग करवा जायेगा।
सहायक विकास अधिकारी (पंचायत ) श्री एस0के0 सिह, एवं श्री रमेश चन्द्र सहायक विकास अधिकारी तथा ग्राम पंचायत गोडवा के प्रधान जी के साथ टाटा पावर लिंक्स प्रोडक्शन सेन्टर के आसपास गांवों के कनिष्ठ पैलेस में उषा इन्टरनेशनल लिमिटेड के दिशा निर्देशन में सर्वोदय आश्रम के द्वारा प्रथम बैच की चयनित 32 महिलाओं के सिले हुए कपड़े तथा प्रत्येक महिला से वार्ता एवं उसके सिले हुए बस्त्र देखकर बहुत अधिक प्रसन्नता प्रकट की तथा आश्वासन दिया।
प्रत्येक बैच में अवश्य भाग लूंगी तथा अपने कपड़े इसी सेन्टर से सिलवा पहनूंगी ताकि प्रशिक्षण कार्यक्रम की महिलाओं का मनोबल बढेगा। ब्लॉक माल से 160 महिलाओं को उषा इन्टरनेशनल लिमिटेड एवं पावर लिंक्स प्रोडक्शन सेन्टर तथा स्वयं सेवी संस्था सर्वोदय आश्रम तीनों के प्रयास से चलने वाले प्रशिक्षण में मेरा सहयोग हमेशा रहेगा।
कार्यक्रम का संचालन सर्वोदय आश्रम के मुख्य समन्वयक बृजेश कुमार सक्सेना ने किया प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षिका सलमा बानो एवं प्रीति कुशवाहा ने लर्नर बहनों के द्वारा तैयार बस्त्र देखकर , मैडम सर्जना श्रीवास्तव बीडीओ माल प्रशंसा की। धन्यवाद देशराज गौतम ने दिया।