December 23, 2024 9:00 am

एक मुक्त विद्युत समाधान योजना के तहत विद्युत उपकेंद्र रहीमाबाद के अंतर्गत मनकौटी व में लगाया गया कैंप

मलिहाबाद लखनऊ । राजधानी लखनऊ के रहीमाबाद क्षेत्र में आज बुधवार को एक मुक्त विद्युत समाधान योजना के तहत पहले आओ पहले पाओ योजना के तहत 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र रहीमाबाद के अंतर्गत मनकौटी व मे कैंप लगाया गया।

ज्ञात हो कि बुधवार को मनकौटी में लगाए गए कैम्प में अधिशासी अभियंता ब्रम्ह पाल व उपखंड अधिकारी डी के प्रजापति अवर अभियंता आशीष श्रीवास्तव मनकौटी में लगाए गए कैम्प में पहुंचे और उपभोक्ताओं से बातचीत की उनकी समास्या सुनी रहीमाबाद उपकेन्द्र के अन्तर्गत बुधवारको एक सौ अट्ठारह लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया और आठ लाख से अधिक रुपए जमा कराए गए बिजली विभाग के अधिकारियों ने उपभोक्ताओं से पुनः अपील की है की शासन द्वारा लाई गई इस योजना का लाभ अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को उठाना चाहिए।

जो उपभोक्ताओं ने आज इस योजना का लाभ नहीं उठाया है वह बृहस्पतिवार को कटरा तरौना व तिलन लगने वाले कैंपों मे बिजली से संबंधित अन्य समस्याओं को सुना जा रहा है उसका तुरंत निराकरण किया जा रहा है उपरोक्त योजना में सर चार्ज माफी का लाभ बकायेदार को उठाने की भी पुनः अपील की गई उपखंड अधिकारी, डी के प्रजापति, अवर अभियंता रहीमाबाद, लाइन इंचार्ज दुर्गेश कुमार सुनील द्विवेदी सतीश कुमार राजकुमार गुड्डू सहित बिजली कर्मी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें…

गुरू घासीदास जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन

3
Default choosing

Did you like our plugin?