December 23, 2024 8:58 am

बाघ की दहशत,काकोरी क्षेत्र के किसानों ने बाघ दिखने का किया दावा,पर बाघ पकड़ से दूर

मलिहाबाद लखनऊ। (संवाददाता) राजधानी लखनऊ क्षेत्र के गांव में बाघ रोज नई नई जगह दिखाई दे रहा है। मंगलवार को बाघ काकोरी के कटौली गांव के जगलाल के खेत में सुबह करीब 7 बजे देखने का दावा किया। जिसके बाद खेत में काम कर रहे ग्रामीण अपना अपना काम छोड़ भाग खड़े हुए है। वहीं बाघ की मौजूदगी की सूचना पर पास में एक स्कूल की छुट्टी के दी गई। बाग रोज रोज अपनी लॉकेशन बदल रहा ऐसे में टीम को काबिंग का अपना क्षेत्र रोज रोज बदलना पड़ रहा है।

बीते 5 दिनों में अलग-अलग जगह पर पग चिन्ह मिलने की सूचना मिली है रहमान खेड़ा फार्म हाउस में 11 दिसंबर को वह गुरुदीन खेड़ा हलवापुर और अब आज दावा किया जा रहा है कि खतौली गांव में गेहूं के खेत में बाघ को देखा गया है।

बाघ जिन क्षेत्रों से होकर गुजर रहा है वहां से करीब 10 किलोमीटर के दायरे में रह रहे लोग उसकी दहशत में आ गए है। वैसे मैं भाग न केवल रहमान खेड़ा के आसपास गांव के लोगों में दहशत बना रहा है बल्कि 20 किलो मीटर रेंज में रह रहे लोगों में दहशत का माहौल है। और वन विभाग की टीम में गठित कर क्षेत्र वार ड्यूटी लगाई गई है और गांव के निवासियों को अपील कर रहे हैं कि अपनी-अपनी छोटे-छोटे बच्चे महिलाएं अपने को बचाने के लिए खेतों एवं बागो को देखने के लिए इधर से उधर देख कर जाएं।

दुबग्गा रेंजर सोनम दीक्षित शैलेंद्र मंगतू मनोज यादव मुलायम यादव आशीष वर्मा मलिहाबाद की रेंजर आलोक कुमार तिवारी ताहिर खान दिवेश आर्रिया एन कर्मचारी रात दिन कैमरे लगाकर ड्यूटी करते हुए नजर आ रहे हैं

3
Default choosing

Did you like our plugin?