December 23, 2024 8:13 am

ज़िम्मेदारों की लापरवाही से शुद्ध पेय जल की हो रही बर्बादी

लखनऊ। (संवाददाता) चौक क्षेत्र के सरायं माली खान नियर काली चरण स्कूल के पीछे गली में लगा सबमर्सिबल जो कि करीब एक महीने टोटी टूटने के कारण जहां शुद्ध पेय जल की बर्बादी तो हो ही रही है वहीं गली में पानी भरने के कारण कीचड़ और आम जनता को पानी भरने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

टूटी हुई टोटी के सम्बंध में पत्रकार अरुण शुक्ला द्वारा इसकी शिकायत जलकल नियंत्रण कक्ष में शिकायत संख्या 433 पर दर्ज कर टोटी लगवाने की शिकायत की गई थी। जहां से शीघ्र टोटी लगवाने का आश्वाशन दिया गया था।

पत्रकार द्वारा जब जलकल विभाग के एक्सईन से फ़ोन पर इसकी शिकायत की तो एक्सईन द्वारा जलकल विभाग जोन 6 के जेई से बात करने की बात कही।

इस प्रकरण में जब क्षेत्र से सम्बंधित जेई से फ़ोन पर सम्पर्क करने पर उन्होंने कहा कि अभी बजट पास हुआ है टोटियां जब आ जाएंगी तब लगवा दूंगा जब आज करीब एक माह से जेई द्वारा टोटियां मंगवाई जा रही हैं। जिससे कि पेय जल की बर्बादी हो रही है।

3
Default choosing

Did you like our plugin?